Uncategorized
Bemetara: कच्ची दीवार गिरी, दादी और पोती की मौत, पूरे गांव में मातम का माहौल

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara) प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है। नदी नाले उफान पर है। भीषण बारिश की वजह से पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है। जिससे कई गांवों का संपर्क एक दूसरे से टूट चुका है।
(Bemetara) नवागढ़ विधानसभा के ग्राम खेड़ा में घर के दीवार गिरने से दादी और पोती की मौत हो गई। (Bemetara) पूरे गांव में मातम का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम गांव पहुंची। गौरतलब है कि पिछले 3 दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से कच्चे मकानों को काफी नुकसान हुआ है।