J-K: आतंकियों की नापाक हरकत, बीजेपी नेता की गोली मारकर की हत्या, उमर अब्दुला ने ट्वीट कर की नाराजगी की जाहिर, तो बीजेपी ने बताय़ा- निदंनीय

कुलगाम। (J-K) आतंकियों ने फिर एक बीजेपी नेती की हत्या कर दी. कुलगाम में बीजेपी नेता जावेद अहमद डार की आतंकियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. अहमद डार कुलगाम के होमशालीबाग इलाके में बीजेपी के निर्वाचन इंचार्ज थे. बीते कुछ दिनों से लगातार बीजेपी नेताओं को आतंकी निशाना बना रहे हैं.
(J-K) नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घटना पर नाराजगी जाहिर की है. (J-K) उन्होंने आतंकी घटना की निंदा की है और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
उमर अब्दुला ने ट्वीट किया है, ‘कुलगाम से बुरी खबर है. जावेद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मैं इस हूं और जावेद के परिवार और सहयोगियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे.’
कश्मीर बीजेपी के मीडिया प्रभारी मंजूर अहमद ने भी घटना पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी कुलगाम में होमशालिबाग के निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष जावेद अहमद डार की आतंकियों ने हत्या की है. यह निंदनीय है.