J-K: बड़गाम जिले में टला बड़ा हादसा, सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में बरामद किया IED, तलाशी अभियान जारी

श्रीनगर। (J-K) जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के उच्च सुरक्षा वाले गोगो इलाके में समय पर विस्फोटक की जानकारी मिलने से एक बड़ी घटना टल गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह क्षेत्र कई संवेदनशील रक्षा और नागरिक प्रतिष्ठानों के करीब है, जिसमें श्रीनगर हवाई अड्डा, तकनीकी हवाई अड्डा, जम्मू और कश्मीर सेना का लाइट इन्फैंट्री का मुख्यालय शामिल है।

(J-K)उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस ने संभावित विध्वंसक गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सोमवार रात गोगो इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।

Corona: देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, अब तक 81.85 करोड़ टीकाकरण, कोरोना के मामले में भी आई गिरावट

(J-K)अधिकारियों के मुताबिक तलाशी अभियान के दौरान इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का पता चला। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और उपकरण को नष्ट्र कर दिया गया।

Exit mobile version