छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
ग्रामीण के घर घायल अवस्था मे घुसा जंगली जानवर, इलाके में दहशत का माहौल

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। क्षेत्र का ज्यादा हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है. यही वजह है कि जंगली जानवरों का आगमन अंबिकापुर के रिहायशी क्षेत्र में अमूमन देखा जाता है. यही वजह रही कि आज सुबह अंबिकापुर के वन परीक्षेत्र अंतर्गत घुटरापारा में कोटरा जानवर एक ग्रामीण के घर घायल अवस्था मे घुस गया.
इधर ग्रामीण ने जैसे ही जंगल के जानवर को देखा तो वन विभाग को सूचना देखकर मौके पर बुलाया गया. वन विभाग ने घायल कोटरा जानवर को इलाज के लिए अस्पताल ले गए हैं. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. घायल कोटरा को शहर के संजयपार्क में रखकर वन विभाग की निगरानी में देखभाल किया जाएगा. वही जंगली कोटरा के स्वास्थ्य में सुधार आने पर उसे फिर जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।