देश - विदेश

J-k: आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच में मुठभेड़, 1 जेसीओ शहीद, 2 जवान घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (J-k) के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच में मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में एक जेसीओ शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हो गए हैं. सेना के सूत्रों ने जेसीओ के शहीद होने की पुष्टि की है. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच में शाम से ही एनकाउंटर जारी है. इसके साथ ही राजौरी-पुंछ पर गाड़ियों के आवागमन को भी रोक दिया गया है.

(J-k) इससे पहले इस मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हुए. इन जवानों का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. (J-k)  हमले में शहीद हुए जवानों में नायब सूबेदार (जेसीओ) जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, सरज सिंह और वैशाख एच. शामिल थे.

Related Articles

Back to top button