J-K: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, भारतीय सेना के JCO भी शहीद

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (J-K) के राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। हालांकि इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के JCO भी शहीद हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, वन क्षेत्र में 3 से 4 आतंकी मौजूद हैं और आतंकियों की हर एक गोली का सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
खबरों की मानें तो जम्मू-कश्मीर (J-K) के सीमावर्ती जिले राजौरी में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने थानामंडी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था।
(J-K) अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।