ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कारोबारियों पर IT रेड जारी: 300 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी का शक, 45 ठिकानों पर जांच जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आयरन-स्टील सेक्टर के कारोबारियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। 4 दिसंबर को शुरू हुई रेड में अब तक लगभग 45 ठिकानों पर जांच की जा रही है। अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में 300 करोड़ रुपये से अधिक के टैक्स चोरी के संकेत पाए हैं।

रेड के दौरान कारोबारियों के ठिकानों पर फर्जी बिलिंग, सर्कुलर रूटिंग, इंटर-कंपनी एंट्रीज और खर्च बढ़ा दिखाने जैसी कई अनियमितताएं सामने आई हैं। लगभग 20 कंपनियां इस नेटवर्क से जुड़ी हुई बताई जा रही हैं। प्रमुख कारोबारियों में हिंदुस्तान कॉइल के अरविंद अग्रवाल, महामाया स्टील के राजेश अग्रवाल, ओम स्पंज के रवि बजाज, राधामणि स्टील के अंकुश अग्रवाल और महेश गोयल शामिल हैं। इनके साथ उनके रिश्तेदारों और बिजनेस पार्टनर्स से जुड़े ठिकानों पर भी तलाशी चल रही है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार रेड के दौरान कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, लेजर प्रिंटर, फाइनेंशियल रजिस्टर, लैंड डील रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा जब्त किए गए हैं। सिलतरा इंडस्ट्रियल बेल्ट में यूनिट-वार प्रोडक्शन डॉक्यूमेंट्स, MS पाइप यूनिट रिकॉर्ड और रियल एस्टेट से जुड़े निवेश दस्तावेजों की जांच की जा रही है। शुरुआती पैटर्न से संकेत मिलता है कि ब्लैक मनी को प्रॉपर्टी, कॉमर्शियल प्लॉट और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में लगाया गया हो सकता है।

मुंबई और कोलकाता से आए 15 सदस्यीय साइबर एक्सपर्ट्स की टीम कारोबारियों के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का डेटा रिकवरी और बैकअप करने में लगी है। यह रेड IRS अधिकारी रवि किरण के नेतृत्व में की जा रही है, जिन्होंने हाल ही में पीडीआईटी इन्वेस्टिगेशन विंग का कार्यभार संभाला है।

अधिकारियों ने बताया कि नकदी या सोने की बड़ी बरामदगी नहीं हुई, लेकिन इंटरनल रिकन्सिलिएशन शीट्स, मैसेजिंग लॉग्स और नोटिंग्स से हिडन फंड मूवमेंट के कई लिंक मिले हैं। पूरी कार्रवाई के बाद औद्योगिक क्षेत्र में लंबे समय से छिपे वित्तीय घोटाले को उजागर करने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button