छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले
IT की कार्यवाही, केडा सदस्य कन्हैयालाल अग्रवाल समेत भाईयों के यहां मारा छापा , 30 से अधिक आईटी अधिकारी मौजूद, रायपुर के ठिकानों मे छानबीन जारी

संजू गुप्ता@कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन के केडा सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेसी कांट्रेक्टर कन्हैयालाल अग्रवाल समेत भाई विनोद व नितेश अग्रवाल के मकान मे आईटी ने छापामार कार्रवाई की है।। 30 से अधिक आईटी अधिकारी छानबीन में जुटी है। सुबह 6 बजे टीम ने दाबिश दी। कन्हैया अग्रवाल के मकान व अमन इलेक्ट्रॉनिक दुकान और विनोद अग्रवाल व नितेश अग्रवाल के मकान टीम मौजूद है। कन्हैया अग्रवाल के रायपुर ठिकानों मे भी छापामार कार्यवाही की गई है।