आईटी विभाग ने पकड़ी 10,000 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, 45 कंपनियों को भेजा नोटिस… अन्य की हो रही जांच

नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऑनलाइन रिटेल कंपनियों के द्वारा की गई 10 हजार करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा किया है, जिसे लेकर आईटी डिपॉर्टमेंट ने 45 ब्रांडों को टैक्स नोटिस भेजा है और अन्य कंपनियों की जांच की जा रही है.ऑनलाइन रिटेल कंपनियों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट की सेल किया, लेकिन अपने इनकम अपने इनकम की पूरी जानकारी नहीं दी. साथ ही इन ब्रांडों ने टैक्स का भी पूराा भुगतान नहीं किया.
आयकर विभाग ने 45 ऑनलाइन रिटेल ब्रांडों को टैक्स नोटिस अक्टूबर से नंवबर के बीच में भेजा है. आयकर विभाग (IT Department) ने कहा है कि इन 45 ब्रांडों के अलावा कुछ और भी शामिल हैं, जिन्हें जल्द ही टैक्स नोटिस भेजा जाएगा. इन कंपनियों ने भी टैक्स का भी भुगतान नहीं किया है और न ही अपने इनकम का खुलासा किया है.
कब भेजा गया ब्रांडों को नोटिस
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों (e-commerce Companies) को छोड़कर हम इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट सेल करने वाले ब्रांडों की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस जांच के दौरान करीब 10 हजार करोड़ की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है और इसके लिए आईटी डिपॉर्टमेंट ने 45 ब्रांडों को नोटिस अक्टूबर के लास्ट वीक और 15 नवंबर के बीच भेजा था, जो असेसमेंट ईयर 2020 से लेकर 2022 के लिए था. वहीं अभी कुछ अन्य कंपनियों की निगरानी की जा रही है.