रायपुर। प्रश्नकाल के बाद आरक्षण विधेयक की मंजूरी का मुद्दा उठा है । सत्ता पक्ष ने इस पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने आदिवासी आरक्षण को लेकर बात रखी है. सदन में विपक्ष ने भी सरकार का विरोध किया है। हंगामे और शोर शराबे की बीच बहस होती रही। हंगामे की वजह से कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने के बाद फिर आरक्षण विधेयक में देरी का मुद्दा उठा है। आरक्षण विधेयक में देरी के मसले पर हंगामा जारी है। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिया है। राजभवन और राज्यपाल के प्रति मर्यादा का पालन हो रहा है। राज्यपाल पर की गई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं है। राज्यपाल पर कोई अशोभनीय बात सदन की मर्यादा के विपरीत है।
प्रश्नकाल के बाद आरक्षण विधेयक की मंजूरी का उठा मुद्दा, आरक्षण विधेयक में देरी पर हंगामा, राज्यपाल पर की गई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं
