छत्तीसगढ़धमतरी

पेंसिल की नोक पर इसरो का चंद्रयान-3 की कलाकृति, धमतरी के वनांचल का ये माइक्रो आर्टिस्ट ने किया कमाल…

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले के वनांचल मुकुंदपुर सिहावा विधानसभा छेत्र में रहने वाले माइक्रो आर्टिस्ट ने इसरो के कामयाबी के लिए पेंसिल की नोक पर इसरो का चन्द्रयान 3 को बनाया है  गजब की कला है इन हाथो में महज 7 मिलीमीटर प्रतिमा के माध्यम से उन्होंने चन्द्रयान 3 यान दर्शाया है जो वाकई काबिले तारीफ है. 

दरअसल माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप  कुंजाम धमतरी जिले के वनांचल इलाका नगरी ब्लाक में पड़ने वाले मुकुन्दपुर गांव का रहने वाला है। भानुप्रताप बताते हैं कि वह पेंसिल और चॉक पर सैकड़ो कलाकृति बना चुके है इसके लिए उन्हें गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवार्ड भी मिल चुका है. छोटे से गांव में रहने वाले भानुप्रताप कुंजाम व्यक्ति विशेष और समसामयिक घटनाओं पर पेंसिल और चॉक की नोक पर कलाकारी करते है. भानुप्रताप ने बताया कि उन्होंने चंद्रयान 3 की प्रतिमा पेंसिल की नोक पर बनाई है जिसकी लंबाई लगभग ढाई सेंटीमीटर है और यान की लंबाई लगभग 7 मिलीमीटर है उन्होंने कहा कि पेंसिल की नोक पर बनाया गया ये कलाकृति ईसरो द्वारा चंद्रयान 3 को लांच किया गया है उन्हे समर्पित कर रहे है. भानुप्रताप ने कहा कि इसरो के वैज्ञानिक एस सोमनाथन और उनके टीम को बधाई देना चाहते है और चंद्रयान 3 की सफलता की कामना उन्होंने की है. भानुप्रताप ने शिवलिंग भगवान राम समेत अनेक कलाकृतियों को पेंसिल की नोक पर उकेर चुके है जिसके लिए उन्हें विभिन्न सामाजिक और स्टेज प्रोग्राम में सम्मान भी मिल चुका है. 

Related Articles

Back to top button