सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद, 1 घायल नक्सली गिरफ्तार

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर.जिले के मोदकपाल क्षेत्रान्तर्गत बोंगला पंगुर के जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. बताया जा रहा हैं कि लगातार 30 मिनट तक फायरिंग चली. सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. मौके पर खून के छींटे भी दिखे. जिससे नक्सलियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही.
जानकारी के मुताबिक मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर शनिवार को ग्राम बोंगला, पंगुर की ओर डीआरजी, एसटीएफ एवं CRPF 229 की संयुक्त पार्टी रवाना हुई। रविवार सुबह 7 बजे बोंगला-पंगुर के जंगलों मे 20-25 माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दिये. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्यवाही की. पुलिस की जवाबी कार्यवाही से माओवादी जंगल पहाड़ का आड़ लेकर मौके से भाग खड़े हुये। फायरिंग लगभग 30 मिनट तक चली । फायरिंग रूकने पर पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया. सर्चिंग के दौरान 1 नग एसएलआर रायफल, 29 राउण्ड, 1 नग इंसास रायफल, 4 राउण्ड, 1 नग 303 रायफल, 6 राउण्ड, विस्फोटक, माओवादी साहित्य, माओवादी सामग्री एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई । मौके से खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान से 2-3 माओवादियों के मारे जाने की प्रबल संभावना है । सर्च के दौरान पंगुर के जंगल से 1 घायल पुरूष माओवादी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 1 नग हेण्ड ग्रेनेड, 05 डेटोनटर, 12बोर बंदूक एवं 10 राउण्ड बरामद किया गया ।