देश - विदेश

इजराइल-हमास युद्ध युद्ध का असर पड़ा कच्चे तेल पर, बढ़ीं  कीमतें

नई दिल्ली। मिडिल ईस्ट में चल रही जंग का असर तेल की कीमतों पर भी दिखने लगा है. इजराइल-हमास युद्ध की वजह से तेल की कीमतें तीन फीसदी तक बढ़ गई हैं. 

इजराइल और फिलिस्तीन समर्थक चरमपंथी संगठन हमास के बीच शनिवार से ही जंग छिड़ी हुई है. हमास ने इजराइल पर रॉकेट दागने के बाद गाजा पट्टी की सीमाओं को तोड़ते हुए इजराइल में एंट्री कर ली. इस तरह एक बार फिर से मिडिल ईस्ट में एक नए युद्ध की शुरुआत हो गई है. हमास के जरिए दर्जनों इजराइली नागरिकों को अगवा किए जाने के मामले भी सामने आए हैं. दुनियाभर के देशों ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. 

इजराइल में हमास के हमलों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 700 से ज्यादा हो गई है, जबकि फिलिस्तीन में भी 400 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार से ही गाजा पट्टी पर इजराइल की एयरस्ट्राइक जारी है, जो रविवार को भी जारी रही. इजराइली वायुसेना ने गाजा पट्टी में मौजूद हमास के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. हमास के चरमपंथी लड़ाकों को लगातार मिसाइलों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है. 

Related Articles

Back to top button