देश - विदेश

इस गांव के हर घर से इजरायल को मिला हथियारों का जखीरा, 7 अक्टूबर जैसे हमले की थी तैयारी

नई दिल्ली। इजरायली सेना की एटजियोनी ब्रिगेड के 8103 बटालियन के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल एलिशामान जैकब कहते हैं कि हमने रिजर्व ड्यूटी में 200 दिन बिताए हैं. लेकिन ऐसा नजारा आजतक नहीं देखा. लेबनान के गांवों में लगभग हर घर में हथियारों का जखीरा मिला है. जैकब कहते हैं कि ये सारा जखीरा हिज्बुल्लाह है. ऐसा लगता है कि हिज्बुल्लाह आतंकी पिछले साल के 7 अक्टूबर वाले हमास के हमले की तरह ही हमले की साजिश कर रहे थे. या तैयारी कर रहे थे.

यहां चारों तरफ तबाही है लेकिन हर तबाही के पीछे की एक वजह भी है. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले के ठीक एक दिन बाद हिज्बुल्लाह ने भी इजरायल पर हमला किया था.

उसने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उसे हमास का समर्थन करना था. साल भर दोनों आतंकी समूहों से हमले बर्दाश्त करने के बाद इस साल इजरायल ने सितंबर में भयानक हमला किया.

हमास और हिज्बुल्लाह के आतंकी आकाओं को खत्म कर दिया. बेरूत में सीनियर लीडर्स को मारा. पेजर और वॉकी-टॉकी से हमला करके पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. साथ ही हमास और हिज्बुल्लाह आतंकियों के मन में डर पैदा कर दिया. उनका पूरा कम्यूनिकेशन सिस्टम बर्बाद कर दिया.

इसके बाद लिमिटेड हमला शुरू किया गया. यानी सीमित और सटीक हमला. इजरायल ने लेबनान में मौजूद हिज्बुल्लाह के ठिकानों और इमारतों को उड़ाना शुरू किया. एयरस्ट्राइक के जरिए.

Related Articles

Back to top button