गाजा में इजरायल ने फिर बरपाया कहर, किया घातक हमला; 60 लोगों की हुई मौत
दीर अल-बला: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में गाजा युद्ध का मैदान बना हुआ है। इजरायल की ओर से गाजा में एक बार फिर बड़ी सैन्य कार्रवाई की गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मंगलवार तड़के उत्तरी गाजा में पांच मंजिला एक इमारत पर इजरायल ने हमला किया। गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विस्थापित लोगों के आश्रय वाली इमारत पर इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। मंत्रालय में फील्ड हॉस्पिटल विभाग के निदेशक डॉ मारवान अल-हम्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को हुए हमले में मारे गए लोगों की संख्या के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 17 अन्य लोग लापता हैं।
कितने लोगों की हो चुकी है मौत
यह हमला इजरायली सीमा के पास उत्तरी शहर बेत लाहिया में हुआ, जहां इजरायल का पिछले तीन सप्ताह से एक बड़ा अभियान जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने कहा कि हमले में 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं। इजरायल की सेना ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है। गाजा में फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमास और इजरायल के बीच एक साल से जारी जंग में 43,000 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।