ISIS आतंकियों का खुलासा ,अयोध्या में राम मंदिर, मुंबई का चाबड़ हाउस और देश के बड़े नेता थे टारगेट

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी, उसके साथी रिजवान और अरशद को अरेस्ट किया है. आतंकियों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. दहशतगर्दों ने बताया कि देश के कुछ मंदिर और फेमस प्वाइंट उनके निशाने पर थे. 

आतंकियों ने बताया कि मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित चाबड़ हाउस और अयोध्या का राम मंदिर उनके निशाने पर था. कोलाबा स्थित चाबड़ हाउस, मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले का दंश झेल चुका है. इतना ही नहीं, देश के कुछ बड़े नेताओं को भी टारगेट करने का मिशन इन्हें मिला था.

आतंकियों ने पुणे के पास के वेस्टर्न घाट की रेकी की थी. हालांकि, हमले का दिन मुकर्रर नहीं था. आतंकी किसी खास दिन अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे. बताया जा रहा है कि आतंकी 26/11 से भी बड़ा नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे थे. शाहनवाज की पत्नी स्पेशल सेल की रेडार पर है. सूत्रों के मुताबिक शहनवाज की तरह वो भी रेडिक्लाइज है. शाहनवाज की पत्नी पहले हिंदू थी, बाद में उसका धर्म परिवर्तन करवाया था.

Exit mobile version