उदयपुर हत्याकांड के आरोपी का ISIS लिंक , जयपुर में भी रची थी आतंकी हमले की साजिश

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी का कथित तौर पर सिर काटने वाले दो लोगों के संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS से हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी 30 मार्च को जयपुर में सीरियल ब्लास्ट को अंजाम देने की साजिश का हिस्सा थे।
एनआईए सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जाएगा और उनके मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. जांच एजेंसियों को शक है कि हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने ISIS के वीडियो से प्रेरणा ली थी।
एनआईए की टीम दोनों आरोपियों के पोस्ट और चैट समेत सोशल मीडिया से जुड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए साइबर और फॉरेंसिक टीमों की मदद ले रही है. दावत-ए-इस्लाम से इनके संबंधों की भी जांच की जा रही है.
पाकिस्तान स्थित दावत-ए-इस्लामी के माध्यम से, वे आईएसआईएस के एक दूरस्थ स्लीपर संगठन अल-सूफा से जुड़े थे। दो आरोपियों में से एक मोहम्मद रियाज “अटारी” उदयपुर में अल-सूफा का मुखिया था। वह आईएसआईएस आतंकवादी मुजीब से भी जुड़ा था, जिसे पहले टोंक से गिरफ्तार किया गया था। रियाज शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं।
रियाज ने कथित तौर पर हत्या के दूसरे आरोपी मोहम्मद गौस के साथ नफरत भरा अभियान चलाया, जो उसका भाई भी है। पुलिस के अनुसार, गौस 30 अन्य लोगों के साथ 2014 में जोधपुर होते हुए कराची गया था और दावत-ए-इस्लामी में 45 दिनों तक प्रशिक्षण लिया था। लौटने के बाद, समूह कथित तौर पर बच्चों का ब्रेनवॉश करता था। पुलिस ने कहा कि आरोपी पाकिस्तान में आठ मोबाइल नंबरों के संपर्क में थे।