CG: संरक्षित वन क्षेत्र में शिकार करने घूम रहे 4 आरोपी गिरफ्तार, गन, चाकू, टंगिया जब्त

बलौदाबाजार। जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बया, सोनाखान, राजादेवरी वन क्षेत्र में शिकार करने घूम रहे 4 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से गन, चाकू, टंगिया, मोबाइल और 12,190 रुपए जब्त किया है। आरोपियों के पास से प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में अपराध क्र. 470/2022 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 51 के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शिकार की तलाश में कुछ संदिग्ध व्यक्ति सफेद रंग की आर्टिका कार सीजी 04 एनस 1123 में पिपरछेड़ी संरक्षित वनक्षेत्र में घूम रहे हैं। जिस पर थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक रामनाथ भगत, प्र.आर. कुलमणि बारिक एवं थाना कसडोल की पुलिस टीम पिपरछेड़ी के संरक्षित वन क्षेत्र में गए। वहां मुखबिर के बताए आर्टिका कार को रोककर 4 संदेही व्यक्तियों से पूछताछ की ।