IRAN के न्यूक्लियर ठिकानों पर भीषण साइबर अटैक! अनहोनी की आशंका से सहमी दुनिया

नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच चल रहे मौजूदा तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को ईरान के न्यूक्लियर साइट्स सहित कई प्रतिष्ठानों पर एक साथ साइबर अटैक हुए हैं. इन साइबर हमलों के बीच ईरान सरकार की लगभग सेवाएं बाधित हुई हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ईरान पर यह इजरायल का जवाबी हमले की दिशा में पहला कदम है.
इतना ही नहीं साइबर अटैक में ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया गया. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब 1 अक्टूबर को ईरान के मिसाइल हमले के खिलाफ इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करने का ऐलान किया था.
ईरान के हर सेक्टर पर हुआ अटैक
ईरान के साइबरस्पेस की सर्वोच्च परिषद के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने घोषणा की कि न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका सहित ईरान के लगभग सभी सरकारी बलों को गंभीर साइबर हमलों और सूचना चोरी का सामना करना पड़ा है.
ईरान इंटरनेशनल के अनुसार, ईरान की सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबरस्पेस के पूर्व सचिव फिरोजाबादी ने कहा, “ईरान सरकार की लगभग हर सेक्टर – न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका – इन साइबर हमलों से प्रभावित हुई है. इसकी वजह से अहम जानकारियां भी चोरी हो गई हैं.”