ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

IPS रतनलाल डांगी पर यौन शोषण का आरोप, सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने की शिकायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में हलचल मचाने वाला मामला सामने आया है। राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर एक महिला ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी है, जिसने यह शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सौंपी है। महिला का कहना है कि बीते सात वर्षों से डांगी उसके साथ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद विभाग ने प्रारंभिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्राप्त सूचना के अनुसार, पीड़िता ने 15 अक्टूबर को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वर्ष 2017 में कोरबा में डांगी से उसकी पहचान हुई थी, जब वे वहां एसपी के पद पर थे। शुरुआती बातचीत सोशल मीडिया पर हुई, जो धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई। दंतेवाड़ा में पदस्थापना के दौरान पीड़िता वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें योग सिखाया करती थी। इसके बाद राजनांदगांव और सरगुजा में आईजी बनने के बाद डांगी द्वारा परेशान किए जाने का सिलसिला शुरू हुआ और बिलासपुर आईजी रहते हुए यह और बढ़ गया।

शिकायत में महिला ने कहा है कि डांगी अपनी पत्नी की अनुपस्थिति में उसे बंगले पर बुलाते थे और मना करने पर उसके पति को नक्सल क्षेत्र में ट्रांसफर की धमकी देते थे। यहां तक कि चंदखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में नियुक्ति के बाद भी वह वीडियो कॉल के जरिए सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक बातचीत के लिए दबाव डालते थे। पीड़िता का दावा है कि उसके पास डांगी से जुड़े कई डिजिटल प्रमाण मौजूद हैं।

सूत्रों के मुताबिक, शिकायत के बाद कुछ पुलिस अधिकारी महिला पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। वहीं, पुलिस मुख्यालय या राज्य सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि, प्रारंभिक जांच शुरू होने की पुष्टि की गई है।

रतनलाल डांगी 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर के एसपी रह चुके हैं, जबकि सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर रेंज में आईजी पद पर भी कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वे चंदखुरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में निदेशक के रूप में तैनात हैं।

Related Articles

Back to top button