ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों का तबादला, तीन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

रायपुर।  छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। 

नवा रायपुर स्थित मंत्रालय से 22 दिसंबर 2025 को जारी आदेश के तहत तीन आईपीएस अधिकारियों को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।  

जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी निखिल अशोक कुमार रखेचा को कांकेर जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले गरियाबंद में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे। 

वहीं, वेदव्रत सिरमौर को गरियाबंद जिले की कमान सौंपी गई है। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, रायपुर में महाप्रबंधक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर थे। गृह विभाग ने उनकी सेवाएं पर्यटन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें पुलिस अधीक्षक, गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया है।

इसके अलावा वर्ष 2011 बैच के आईपीएस  इंदिरा कल्याण ऐलासेला, जो अब तक पुलिस अधीक्षक कांकेर के पद पर कार्यरत थे, उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उत्तरी रेंज, सरगुजा की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button