IPS डांगी PHQ अटैच, चंदखुरी ट्रेनिंग अकादमी के निदेशक बने अजय यादव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी को चंदखुरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग अकादमी के निदेशक पद से हटा दिया गया है।
राज्य सरकार ने उन्हें पुलिस मुख्यालय (PHQ) अटैच करने का आदेश जारी किया है। वहीं, उनकी जगह आईपीएस अजय यादव को चंदखुरी ट्रेनिंग अकादमी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता ने शुक्रवार को इसका आधिकारिक आदेश जारी किया।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगातार सात वर्षों तक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी। महिला ने अपनी शिकायत के साथ कई डिजिटल साक्ष्य और चैट रिकॉर्डिंग भी प्रस्तुत किए थे। शिकायत को गंभीर मानते हुए गृह विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
वहीं, आईपीएस डांगी ने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए कहा था कि यह उनके खिलाफ रची गई एक बड़ी साजिश है। उनका कहना था कि उनकी साफ-सुथरी छवि और वरिष्ठता के कारण कुछ लोग उन्हें संभावित उच्च पदस्थ नियुक्तियों से रोकना चाहते हैं।
इस विवाद के बीच शिकायतकर्ता महिला की बहन और जीजा ने मीडिया से चर्चा करते हुए खुद को “वास्तविक पीड़ित” बताया और आरोपों को मनगढ़ंत कहा। उनका दावा था कि यह पूरा विवाद निजी मतभेदों से प्रेरित है।
विभागीय जांच जारी है और फिलहाल डांगी को अकादमी निदेशक पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। माना जा रहा है कि जांच पूरी होने तक उन्हें कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।




