छत्तीसगढ़रायपुर

आईपीएस जीपी सिंह को अब इस मामले में मिली हाईकोर्ट से राहत…जानिए

रायपुर। आईपीएस जीपी सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने राजद्रोह केस की प्रोसिडिंग पर रोक लगा दी है। बता दें कि पूर्ववती भूपेश सरकार में आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

बता दें कि इससे पहले बर्खास्त पूर्व आईपीएस जीपी सिंह को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल से बड़ी राहत मिली थी। कैट ने चार हफ्तों के भीतर जीपी सिंह से जुड़े मामलों के निराकरण कर बहाल किए जाने का आदेश जारी किया था। वर्ष 1994 बैच के आईपीएस जीपी सिंह को राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल जुलाई के महीने में अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी। केंद्र सरकार की अनुशंसा पर जीपी सिंह को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त किया गया था।

Related Articles

Back to top button