देश - विदेश

समंदर में IPS और IRS कर रहे थे स्विमिंग, तभी डूबते हुए यूट्यूबर और एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड पर पड़ी नजर, जैसे-तैसे बचाई जान

मुंबई।  हाल में ही एक यूट्यूबर ने क्रिसमस ईव का किस्सा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने पूरी कहानी दिल खोलकर बताई है। क्रिसमस मनाने के लिए यूट्यूबर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा गए थे। इस दौरान वो खुले आसमान के नीचे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समंदर में तैरने गए और इन्हीं मस्ती भरे पलों के बीच वो डूबने लगे। दोनों की जान पर बन आई, लेकिन आईपीएस और आईआरएस अफसर उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए और जैसे-तैसे दोनों की जान बचाई। ये यूट्यूबर कोई और नहीं बल्कि रणवीर अल्लाहबादिया हैं, जिन्होंने बड़ी बेबाकी से पूरा किस्सा लंबे पोस्ट में साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस वेकेशन की तस्वीरें भी साझा की और भगवान का शुक्रिया भी अदा किया। 

पानी में डूबने लगे थे यूट्यूबर

रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वाक्या साझा किया और बताया कि कैसे वो पानी में फंस गए थे और उन्हें जान गंवाने का जोखिम महसूस हुआ। उन्होंने एक लंबे पोस्ट में पूरी कहानी साझा की है। यूट्यूबर ने इस पोस्ट की शुरुआत में लिखा, ‘गोवा से आप सभी को मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं। यह मेरे जीवन का सबसे घटनापूर्ण क्रिसमस रहा है। इस लेख में मैं बहुत कमजोर रूप से नजर आऊंगा। हम अब बिल्कुल ठीक हैं, लेकिन कल शाम 6:00 बजे या उसके आसपास, मेरी गर्लफ्रेंड और मुझे एक छोटी सी परिस्थिति से बचाया गया। हम दोनों को खुले समुद्र में तैरना बहुत पसंद है। मैं बचपन से ही ऐसा करता आ रहा हूं, लेकिन कल हम पानी के नीचे की धारा में बह गए। मेरे साथ ऐसा पहले भी ऐसा हुआ है, लेकिन मैं कभी किसी साथी के साथ नहीं गया। अकेले तैरकर बाहर निकलना आसान है। किसी को अपने साथ खींचकर बाहर निकालना बहुत मुश्किल है।’

Related Articles

Back to top button