नई दिल्लीं। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने तारीखों का ऐलान आधिकारिक रूप से कर दिया है, जिसमें इस बार प्लेयर्स की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगी। 31 अक्टूबर को सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद कई बड़े नाम इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे। इसमें सभी टीमों को मिलाकर कुल 204 प्लेयर्स की जगह खाली है।
IPL Mega Auction की तारीख का हुआ ऐलान, इस शहर में 2 दिनों तक प्लेयर्स पर लगेगी बोली
