जांच में पुलिस को अब तक मिली 18 हड्डियां, आफताब के घर की टाइल्स पर मिले खून के धब्बे

नई दिल्ली। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बरामद 18 हड्डियों की जांच सीबीआई की सीएफएसएल टीम कर रही है. सीएफएसएल एक से दो हफ्ते के अंदर रिपोर्ट दे सकती है और रिपोर्ट आने बाद ही यह पता चल पाएगा कि ये हड्डियां इंसान की हैं या नहीं.
टाइल्स के बीच मिले खून के धब्बे
दिल्ली पुलिस और सीबीआई की सीएफएसएल टीम को आफताब के घर की टाइल्स के बीच से खून के धब्बे मिले हैं. इसके अलावा पुलिस को अब तक की जांच में कई अहम साइंटिफिक सबूत भी मिले हैं. इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया है कि आफताब और श्रद्धा का कई बार ब्रेकअप हुआ था. बताया जा रहा है कि अब दोनों रूममेट की तरह रह रहे थे.
हिमाचल और मुंबई में दिल्ली पुलिस कर रही है जांच
दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी के अलावा श्रद्धा मर्डर केस की जांच हिमाचल प्रदेश और मुंबई में भी कर रही है. पुलिस हिमाचल में आफताब और श्रद्धा के टूर से कड़ियां जोड़ रही है. इसके अलावा मुंबई में चश्मदीदों, श्रद्धा के दोस्तों, और परिवार के बयान कर रही है. श्रद्धा केस की जांच में साइबर सेल IFSO यूनिट, साउथ स्पेशल स्टाफ समेत तकरीबन 200 पुलिसकर्मी लगे हैं.