छत्तीसगढ़राजनांदगांव

जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के नेतृत्व में ग्रामीण किसान करेंगे उग्र आंदोलन,  सड़क चौड़ीकरण में मुआवजा नहीं मिलने पर  सड़क भी खोद डालेंने की दी धमकी

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर सड़क की समस्या को लेकर अपने क्षेत्र वासियों की आवाज बुलंद कर दी है। उन्होंने करीब दो दर्जन किसानों सहित क्षेत्र वासियों को लेकर सड़क चौड़ीकरण में किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग पुर जोर तरीके से की है। अगर मुवावजा नहीं मिला तो किसान अपने हिस्से की जमीन की बनी सड़क खोद डालेंगे।राजेश श्यामकर ने बताया कि कलडबरी, हरडुआ से पटेवा तक वर्ष 2016 में 13 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया गया था। इस निर्माण में कई ग्रामीणों की जमीन इसके हद में आ गई। इसके अब तक इन ग्रामीणों के मुआवजे की फाइल दफ्तरों के चक्कर काट रही है। 

श्यामकर के नेतृत्व में 23 ग्रामीण बुधवार को पीडब्ल्यूडी दफ्तर पहुंचे और मुआवजे की मांग की। ग्रामीणों को पता चला कि अब तक यह लंबित है। यदि दो माह बाद भी इन ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिला तो वे उसी सड़क को खोदकर धरना देंगे। लेटलतीफी राजस्व के अफसरों के द्वारा की गई है। इसी वजह से मुआवजा का ऑर्डर अब तक पारित नहीं हो पाया है। पूर्व में इन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात में भी आवेदन दिया था। बावजूद अब तक इस मामले में प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ा मुआवजे के लिए किसान दर-दर भटक रहे । 

उनकी जमीन तो ले ली गई लेकिन मुआवजा नहीं मिलने से अब आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस वजह से उन्होंने प्रदर्शन का निर्णय लिया है। आने वाले समय में वे सड़क भी खोदेंगे और लगातार धरना भी देंगे, ये अल्टीमेटम पीडब्लूडी के अफसरों को दिया है। ग्रामीणों के पहुंचने के बाद दस्तर के बाबुओं ने पुरानी फइल निकाली। 

हालांकि वे भी इस संबंध में कुछ वाजिब जवाब नहीं दे पाए जिससे ग्रामीण संतुष्ट हो सकें। इस दौरान राजेश श्यामकर के साथ मुख्य रूप से किसान स्वामी शिवेंद्र वर्मा, पूरन लाल, ठाकुर राम, तिलांबर, भूपेंद्र साहू, रुप लाल, मणीबाई, हिरेंद्र कुमार, मिलापा बाई, मोहन लाल, भागवत वर्मा, दिगंबर वर्मा, कोमल वर्मा, राजकुमार वर्मा, सरजू चर्मा, धुरसिंग, रखमणी उपस्थित है।

Related Articles

Back to top button