IPL में सट्‌टेबाजी, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 सट्‌टेबाज, लाखों की सट्‌टापट्‌टी समेत नगदी बरामद

संजय गुप्ता@कोरिया। (IPL) आईपीएल का सीजन शुरू होते ही सट्‌टेबाजों का दौर शुरू हो चुका है। अब शहर तो अलग गांवों में भी सट्‌टेबाजों ने पैर पसार लिए हैं।

By Election 2020: मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर ‌बीजेपी ने कसी कमर, ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी, प्रेसवार्ता में अमर अग्रवाल ने कही ये बात

(IPL) जिले के कुडेली गांव में आईपीएल में सट्‌टा लगाते हुए पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।(IPL)  आरोपियों के पास से 1.50 लाख की सट्‌टा पट्‌टी,20 हजार नगद, और 2 मोबाइल पुलिस ने जप्त किया है।

Exit mobile version