StateNews

IPL 2025: हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 287 रनों का लक्ष्य, ईशान ने ठोका शतक, हेड ने जड़ी फिफ्टी

हैदराबाद। आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन (106 रन) के शानदार शतक और ट्रैविस हेड (67 रन) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। अब राजस्थान रॉयल्स को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 20 ओवर में 287 रन बनाने होंगे।

हैदराबाद और राजस्थान की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्मायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।
इंपैक्ट सब: संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौर, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कवेना मफाका।

सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरनजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
इंपैक्ट सब: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा, वियान मुल्डर।

Related Articles

Back to top button