Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

Borad Exam: 1 जून को CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की होगी घोषणाएं, जुलाई से परीक्षा संभव

नई दिल्ली। (Borad Exam) कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित हुई CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स की आधिकारिक घोषणा शिक्षामंत्री 1 जून को करेंगे. आज केंद्रीय मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई है. बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने की तथा रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank )समेत अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल रहें.

मंत्रियों की बैठक अब पूरी हो चुकी है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि परीक्षाएं रद्द नहीं की जाएंगी बल्कि जुलाई में आयोजित की जाएंगी. पिछले वर्ष भी बोर्ड परीक्षाएं जुलाई में कोरोना प्रोटोकाल के साथ आयोजित की गई थीं. परीक्षाएं किस फॉर्मेट में होंगी, कब होंगी और कैसे होंगी, इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री निशंक 01 जून को देंगे.

परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं दिल्ली सरकार

केंद्रीय मंत्रियों की आज हुई बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi government) किसी भी तरह की परीक्षा आयोजित करने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा दिए गए दोनो ऑप्शंस उन्हें ठीक नहीं लगे. 12वीं के छात्रों को पिछले रिकार्ड के आधार पर ही पास किया जाए. उन्होंने कहा कि देश को कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी जा चुकी है, और इसमें बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. ऐसे में हमें एक अभिभावक की तरह सोचना चाहिए और परीक्षा रद्द कर दी जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button