देश - विदेश
भारतीय टीम की अब जर्मनी से होगी टक्कर

नई दिल्ली। मंगलवार रात 10.30 बजे से भारतीय हॉकी टीम 140 करोड़ लोगों की उम्मीदों का बोझ लिए मैदान में उतरेगी, जहां उसका सामना मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी से होगा. पिछले ओलंपिक में वो जर्मनी की ही टीम थी, जिसे रोमांचक अंदाज में 5-4 से हराकर भारत ने 41 साल बाद हॉकी का मेडल जीता था. तब टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज जीतकर मेडल का सूखा खत्म किया था, अब उसके पास जर्मनी को हराकर 44 साल बाद गोल्ड मेडल के लिए दावा ठोकने का मौका है. गोल्ड होगा या सिल्वर, मेडल तो पक्का हो ही जाएगा, बस जर्मनी से पार पाने की जरूरत है. यानी मंगलवार रात भारत के 2 बड़े मेडल पक्के हो सकते हैं.