छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

अहमदाबाद में 11 नवंबर को होगा ‘इन्वेस्टर कनेक्ट’, निवेश के नए अवसरों पर होगी चर्चा

रायपुर। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा 11 नवंबर को अहमदाबाद में “इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गुजरात के उद्योग जगत के साथ औद्योगिक साझेदारी को मजबूत करना और दोनों राज्यों के बीच निवेश व व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देना है।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के बढ़ते औद्योगिक इकोसिस्टम, निवेश-अनुकूल नीतियों और प्रगतिशील प्रशासनिक ढांचे की प्रस्तुति दी जाएगी। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी टेक्सटाइल, फार्मास्यूटिकल्स, फूड प्रोसेसिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। साथ ही, निवेशकों को छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापित करने से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं और सुगम प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषता निवेशकों और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के बीच वन-ऑन-वन बिज़नेस मीटिंग्स रहेंगी। इन चर्चाओं के ज़रिए निवेशकों को राज्य में मौजूद उद्योग-अनुकूल माहौल, विकसित इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर सरकार प्रमुख निवेशकों को “इनविटेशन टू इन्वेस्ट लेटर” भी प्रदान करेगी, जिससे औद्योगिक परियोजनाओं की स्वीकृति और सहयोग की प्रक्रिया तेज़ और पारदर्शी बनेगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बस्तर और रायपुर में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं। इन आयोजनों के माध्यम से अब तक ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो राज्य की स्थिर, पारदर्शी और निवेशक-केंद्रित नीति का प्रमाण हैं।

नवाचार, स्थायित्व और Ease of Doing Business पर केंद्रित नीतियों के साथ छत्तीसगढ़ आज भारत के औद्योगिक मानचित्र पर एक उभरता हुआ केंद्र बन चुका है। यहां मैन्युफैक्चरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, फूड टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं, जो इसे दीर्घकालिक और विश्वसनीय निवेश गंतव्य बनाती हैं।

Related Articles

Back to top button