ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

इन्वेस्टर कनेक्ट : बस्तर और सरगुजा पर है सरकार का विशेष फोकस- सीएम साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट को लेकर कहा कि उनका उद्देश्य प्रदेश में उद्योग और निवेश को बढ़ावा देना है। सीएम ने बताया कि वे लगातार इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन कर रहे हैं, जो पहले रायपुर, दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई और विदेशों में हो चुका है। आज यह आयोजन जगदलपुर में होगा, जिसमें बस्तर और सरगुजा पर विशेष फोकस रखा गया है।

मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि नए उद्योग नीति में एससी-एसटी, महिलाएं और अग्निवीरों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। यदि ये उद्यमी बनना चाहते हैं, तो उनके लिए सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के लगभग 34 उद्योगपतियों को मीट के लिए आमंत्रित किया गया है। इन्वेस्टर कनेक्ट के माध्यम से निवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हर क्षेत्र में उद्योग लगाने और विकास बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछड़े वर्ग और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने पर अधिक सब्सिडी का प्रावधान है।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह आयोजन बस्तरवासियों के लिए बड़ी सौगात साबित होगा। बस्तर में उद्योगों के लिए बेहतर वातावरण बन रहा है और नक्सल मुक्त स्थिति में विकास को तेजी मिलेगी। आज बस्तर में कैंसर हॉस्पिटल का अनुबंध भी हो रहा है, जो स्थानीय लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगा।

मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि पार्टी फिलहाल संगठन सृजन में असंगठित है और नेता एक-दूसरे के खिलाफ हैं। सीएम साय और उनके मंत्रियों का कहना है कि सरकार उद्योग और निवेश के माध्यम से प्रदेश के समग्र विकास को सुनिश्चित कर रही है।

Related Articles

Back to top button