भारत माला प्रोजेक्ट में घोटाले की जांच: ACB-EOW की टीम 20 ठिकानों में कर रही जांच

रायपुर। भारत माला प्रोजेक्ट में घोटाले के मामले में ACB और EOW की टीमों ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की। राजस्व विभाग के 17 से 20 अधिकारियों, जिनमें SDM, तहसीलदार, पटवारी और निरीक्षक शामिल हैं। इनके घरों और दफ्तरों में छापा मारा गया है। एसीबी सूत्रों के अनुसार नया रायपुर, अभनपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर सहित कई जगह टीमों ने दस्तावेज खंगाले। बिलासपुर में जांच के एडिशनल तहसीलदार लखेश्वर राम के घर जांच के दौरान परिवार ने विरोध किया।
पढ़े क्या है पूरा घोटाला
भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जमीन अधिग्रहण में करीब 43 करोड़ का घोटाला सामने आया। जमीन के छोटे-छोटे टुकड़े दिखाकर NHAI को 78 करोड़ का भुगतान दिखाया गया, जबकि असली मुआवजा ₹29.5 करोड़ होना चाहिए था। दस्तावेज पीछे की तारीख में बनाए गए, जिससे मुआवजा गलत तरीके से बांटा गया।
इस तरह किया गया खेल
जमीन को 159 खसरों में बांटकर 80 नए लोगों के नाम रिकॉर्ड में चढ़ाए गए। सिर्फ 4 एकड़ जमीन, जो पहले एक परिवार की थी, उसे 14 हिस्सों में बांटकर 70 करोड़ का मुआवजा दिला दिया गया। आपको बता दे, कि पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने इस घोटाले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से की थी। PMO ने मामले को गंभीर मानते हुए कार्रवाई शुरू करवाई और जल्द CBI जांच हो सकती है।