Chhattisgarh

राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के लिए साक्षात्कार 26 मार्च को, इंटरव्यू देने वालों की लिस्ट में मुख्य सचिव, पूर्व डीजीपी और पत्रकार भी शामिल

रायपुर।  छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए 26 मार्च को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता में गठित सर्च कमेटी ने 114 आवेदकों में से 33 को साक्षात्कार के लिए चुना है। साक्षात्कार नवा रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवारों में विधि विज्ञान, समाजसेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता, जनसंपर्क या प्रशासन और शासन में 30 वर्ष या उससे अधिक का अनुभव रखने वाले 65 वर्ष से कम आयु के हैं। 

मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता में हुई बैठक

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता में हुई बैठक में निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा और अविनाश चम्पावत उपस्थित हुए. बैठक में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए 114 आवेदनकर्ताओं से प्राप्त आवेदन की प्रारंभिक स्क्रूटनी की गई। समिति ने आवेदनों की संख्या अधिक होने के कारण विधि विज्ञान और प्रोद्योगिकी, समाजसेवा, प्रबंध, पत्रकारिता, जनसंपर्क या प्रशासन और शासन में 30 वर्ष या उससे अधिक अनुभव वाले 65 वर्ष से कम आयु के आवेदनकर्ताओं को ही 26 मार्च को नवा रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करना का फैसला लिया। 

इंटरव्यू देने वालों की लिस्ट में ये सब

  • मुख्य सचिव: अमिताभ जैन
  • पूर्व डीजीपी: अशोक जुनेजा और डीएम अवस्थाी
  • आलोक चंद्रवंशी
  • अमिताभ जैन
  • अशोक जुनेजा
  • धनवेन्द्र जयसवाल
  • दुर्गेश माधव अवस्थी
  • घनाराम साहू
  • केदार नाथ शर्मा
  • ललित कुमार सोनी
  • मनोज राय
  • नरेंद्र बंगाले
  • नरेंद्र कुमार शुक्ल
  • प्रदीप शर्मा
  • प्रह्लाद कुमार निषाद
  • प्रमोद ब्रह्मभट्ट
  • राजेंद्र प्रसाद मंडल
  • राजेश कुमार सिंह
  • राजेश कुमार श्रीवास्तव
  • रजनीश चंद्राकर
  • रूद्र अवस्थी
  • संदीप कुमार श्रीवास्तव
  • संजय कुमार पांडे
  • संजय कुमार अलंग
  • संजय पिल्ले
  • संतोष कुमार शर्मा
  • सरनजीत कौर
  • सुरेंद्र कुमार पांडे
  • सुरेंद्र कुमार
  • त्रिलोक चंद महावर
  • उमेश कुमार अग्रवाल
  • विवेक लांडे
  • विवेक वार्ष्णेय

Related Articles

Back to top button