छत्तीसगढ़राजनांदगांव

अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा, कार से 39 किलो से अधिक का गांजा बरामद

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। बागनदी पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे में चेकिंग पाईंट लगाकर लगातार गाडियों की चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मन्नी ढाबा के अवैध रूप से उड़ीसा से राजनांदगांव बागनदी होते हुए नागपुर की ओर कार क्रमांक CG-07-AN- 7236 को रोका और छानबीन की। वहा से पुलिस ने गांजा जब्त किया।

इधर ड्राइवर से पूछताछ पर उसने अपना नाम टिंकु यादव पिता बोधी यादव उम्र 33 साल निवासी अकदुनी थाना मुफसिल जिला गिरीडीह झारखण्ड का रहने वाला का बताया। कार से पुलिस ने 39.45 किलोग्राम सहित आरोपी का मोबाईल, कार के पेपर जप्त किया।

Related Articles

Back to top button