Ambikapur: अंतरराज्यीय बस स्टैंड बना अवैध कब्जे का अड्‌डा, क्या कहना है महापौर का….सुनिए

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) नगर निगम क्षेत्र के अंतरराज्यीय बस स्टैंड के आस-पास अवैध कब्ज़ा जोरो पर है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। बता दें कि नया बस स्टैंड बनने के बाद से ही यहां की व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को व्यवस्थित करने के लिए दुकानों का निर्माण किया गया था।

(Ambikapur)इसके दूसरे तरफ जिसको जहां मन है वहीं गुमटियों को रखने का काम किया जा रहा है। जिससे बस स्टैंड अव्यवस्था में तब्दील होता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगो ने बताया की यहां पर बिना नगर निगम जानकारी के स्थाई रूप से गुमटियों का निर्माण कराया जा रहा है।

Chhattisgarh: पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा- आदिवासी विरोधी सरकार भारी विरोध झेलने रहे तैयार

स्थाई रूप से लगाए जा रहे गुमटियों को हटाया जाएगा

(Ambikapur)इधर निगम के महापौर ने बताया कि कोरोना काल में जो बेरोजगार हो चुके उन्हें अस्थाई रूप से ठेला लगाने की अनुमति मेरे ओर से दी गई थी। अगर बरोजगारों के तरफ से स्थाई रूप से गुमटियां लगाया जा रहा है। तो उसे नगर निगम के अमले के द्वारा हटाया जाएगा। जिससे की कोई अवैध कब्ज़ा ना कर सके। 

Exit mobile version