देश - विदेश
हरियाणा के सिरसा में बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं,

नई दिल्ली। डेरा जगमालवाली को लेकर जारी विवाद के बीच सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सिरसा प्रशासन ने बुधवार की शाम से जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। आइए जानते हैं ये पूरा मामला।
कब तक बंद रहेगा इंटरनेट?
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सिरसा प्रशासन ने बुधवार की शाम से जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम 5 बजे से लेकर गुरुवार की रात करीब 12:00 तक के लिए सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं हैं। हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक, सिरसा में तनाव, दंगे, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही शांति और सौहार्द बिगड़ने की आशंका जताई गई है।