ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

इंटरनेशनल लाल चंदन तस्करी: अब्दुल जाफर की 8.6 करोड़ की संपत्ति अटैच

नागपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इंटरनेशनल रेड सैंडर्स (लाल चंदन) तस्करी सिंडिकेट के सरगना अब्दुल जाफर की 8.6 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर ली है। जाफर पर आरोप है कि उसने 2016 में रायपुर के एक गोदाम में 11 मीट्रिक टन यानी 576 लाल चंदन के लट्ठे छुपाए थे।

ऐसे हुआ खुलासा

2 अक्टूबर 2016 को DRI नागपुर ने एक कंटेनर से 14.05 मीट्रिक टन रेड सैंडर्स जब्त किया। इसके बाद 4 अक्टूबर को रायपुर से 11 टन और 19 अक्टूबर को मुंबई न्हावा शेवा पोर्ट से 17 टन रेड सैंडर्स मिला। जांच में सामने आया कि सिंडिकेट स्पंज आयरन के नाम पर रेड सैंडर्स दुबई भेज रहा था।

13 बार में 159 टन की तस्करी

ED की जांच में पता चला कि फरवरी से अक्टूबर 2016 तक अब्दुल जाफर ने 13 बार में 159.11 टन लाल चंदन की तस्करी की, जिसकी कीमत 63.64 करोड़ रुपए है। ट्रांसपोर्टर, मजदूर और एजेंटों के बयान से साबित हुआ कि कंटेनरों को दोबारा सील कर रेड सैंडर्स भरा जाता था।

करोड़ों की प्रॉपर्टी बेनामी

गैरकानूनी कमाई से जाफर ने पत्नी, बच्चों और रिश्तेदारों के नाम पर चेन्नई, कांचीपुरम और तमिलनाडु के अन्य इलाकों में जमीन, फ्लैट, कृषि भूमि और लग्जरी गाड़ियां खरीदीं। वैध कागजात न दिखाने पर ED ने ये संपत्ति अटैच कर दी।

जेल में है सरगना

फिलहाल अब्दुल जाफर न्यायिक हिरासत में है। नागपुर की PMLA स्पेशल कोर्ट में उसके खिलाफ PMLA एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। कॉल डिटेल और मोबाइल डेटा से भी उसके सिंडिकेट में शामिल होने के पुख्ता सबूत मिले हैं।

Related Articles

Back to top button