आंध्र प्रदेश में इंटरनेशनल फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 600 करोड़ की ठगी; 33 गिरफ्तार

दिल्ली। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के अच्युतपुरम इंडस्ट्रियल एरिया में एक अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इस हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी के मामले में 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो मास्टरमाइंड महाराष्ट्र का पुनीत गोस्वामी और राजस्थान का अविहंत डागा भी शामिल हैं।

DSP विष्णु स्वरूप ने बताया कि 22 मई को गुप्त सूचना के आधार पर तीन जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें ₹3 लाख नकद, कई कंप्यूटर, नेटवर्क डिवाइस, लग्जरी कारें और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए गए। यह गिरोह बीते दो वर्षों में लगभग 600 करोड़ की ठगी कर चुका है, जिसमें मुख्यतः अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाया गया।

पुलिस के अनुसार, कॉल सेंटर को अमेजन सपोर्ट और वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VOIP) की आड़ में चलाया जा रहा था। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टलों के जरिए बेरोजगार युवाओं की भर्ती की जाती थी, जिनमें अधिकांश नॉर्थ ईस्ट राज्यों से थे। इन लोगों को ट्रेनिंग दी जाती थी कि कैसे अमेरिकी नागरिकों से उनकी वित्तीय जानकारी ली जाए और उन्हें कॉल करके फर्जी स्कीम्स में फंसाया जाए।

पुलिस के अनुसार, “फर्स्ट लाइन स्कैमर्स” कंपनी में सिर्फ 1-2 महीने काम करते थे, जबकि डील क्लोजर और मैनेजमेंट के लोग 8-12 महीने तक सक्रिय रहते थे। गिरफ्तार आरोपियों पर BNS की धारा 318(4), 61(2), 111(2)(बी)(3), IT एक्ट की धारा 66C, 66D और IPC की धारा 420, 120B और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और ठगी की सटीक राशि का आकलन किया जा रहा है।

Exit mobile version