छत्तीसगढ़जिले

GPM में बांध के किनारे मिला 60 साल के वृद्ध का शव; पुजारी सहयोगी का हाथ पैर काटा, हनुमान मंदिर में कराता था पूजा-पाठ

बिपत सारथी@पेंड्रा. मरवाही में बांध के किनारे एक वृद्ध की धारदार हथियार से नृशंस हत्या के बाद सनसनी फैल गई तो वही इस घटना के बाद मरवाही पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।

दरअसल मरवाही के मनौरा गांव के बहुटाडोल में एनीकट के पास बजरंगबली का मंदिर है. जिसमें 60 वर्षीय हीरादीन वाकरे पूजा पाठ करने में सहयोग का काम करता था। जिसकी देर शाम किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. वही हत्या का तरीका इतना विभत्स था कि मृतक के पहले पैर पर वार करते हुए घुटने को काटा गया और फिर सिर में धारदार हथियार से प्रहार किया गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई..

वही बांध के पास मिली बुजुर्ग की लाश के मामले में मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की। शुरुआती दौर में पुलिस को पता चला है कि मृतक हीरादीन 60 वर्षीय है और पूजा पाठ में सहयोग का काम करता था। करीब 40 साल से वह अपनी पत्नी से अलग होकर रहता था और दूसरी शादी कर लिया था ।

पुलिस को पता चला है कि मृतक का बड़ा बेटा जो पहली पत्नी से था वह बंटवारे से संतुष्ट नहीं था और कई बार विवाद भी हुआ था. करीब साल भर पहले भी विवाद की स्थिति बनी थी पुलिस ने इसी दिशा में तफ्तीश शुरू की है. फिलहाल संदेह के रूप में बड़े बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. वही मरवाही पुलिस ने भादवि की धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है.

Related Articles

Back to top button