चुनाव को लेकर पुलिस की इंटर स्टेट बैठक, विशेष टीम गठित कर कार्यवाही की बनी सहमति

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ के बैठक कक्ष में अंतरराज्यीय बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया । बैठक में हेडक्वाटर डीएसपी निकिता तिवारी, एसडीपीओ बृजराजनगर समेत पुलिस के आला अधिकारी व विशेष शाखा बैठक में शामिल हुए ।

बैठक में अधिकारियों ने इंटर स्टेट बॉर्डर पर संयुक्त चेक पोस्ट लगाकर चुनाव प्रभावित सामाग्रियों की जांच के लिए तीनों पहर तैनाती पर चर्चा किया गया । इन चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और सरहदी क्षेत्रों में चल रही विभिन्न गतिविधियों को लेकर पुलिस अधिकारियों के बीच निरंतर संपर्क एवं समन्वय के लिए व्हाटसप ग्रुप तैयार किया गया। जिसमें दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर जोड़े गये । निकटवर्ती लोकसभा चुनाव के पूर्व दोनों राज्यों में छिपकर रह रहे फरार आरोपियों एवं वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित कर कार्यवाही के लिए सहमति बनी ।

Exit mobile version