छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

अंतर्राज्यीय लोनी गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। पुलिस ने खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय लोनी गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली हैं। गिरोह के 5 सदस्यों को उमरिया मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया हैं। दरसअल सरगुजा जिले में खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करने का मामला लगातार सामने आ रहा था। इस दौरान प्रार्थी शिवकुमार यादव द्वारा 18 दिसंबर को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी पेशे से ड्राइवर हैं। ट्रक क्र. सीजी/15/ईसी/ 5694 का चालक है की घटना 13 दिसंबर 2024 को प्रार्थी बभनी में गाड़ी का फुल टंकी डीजल डलवाकर रायपुर के लिए निकला था, जो कि सांडबार बेरीयर के पास रात में गाड़ी लगाकर सो गया था, जो सुबह लगभग 4 बजे आस पास उठा तो देखा कि गाड़ी की तेल टंकी का लाक टूटा हुआ है। प्रार्थी जब टंकी को चेक किया तो टंकी से 300 लीटर डीजल गायब मिला। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, मामले में प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 385/24 धारा 303 (2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन करने पर घटनास्थल के आस पास एक संदिग्ध स्कार्पियो वाहन का होना पाया गया। उक्त संदिग्ध स्कार्पियो वाहन के सम्बन्ध में जाने का रूट एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर तकनिकी सहायता के माध्यम से मामले के आरोपियों की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को आरोपियों के धरपकड़ के लिए कोतमा मध्यप्रदेश रवाना किया गया था। इधर सरगुजा पुलिस ने संदेहियों को पकड़कर पूछताछ किया गया तो अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपियों के पास से चोरी का 60 लीटर डीजल एवं नगदी 5000 रुपए, घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन सहित 4 मोबाईल कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपए का जप्त किया गया हैं। वही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।

Related Articles

Back to top button