Mungeli: मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत, 3 लोग हुए घायल, 1 की हालत गंभीर, बिलासपुर रेफर

गुड्डू यादव@ मुंगेली। (Mungeli) जिले जरहागांव में बड़े नहर के पास दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की भिड़ंत में 3 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तख़तपुर लाया गया। जहाँ एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बिलासपुर रिफर किया गया। जरहागांव थाना पुलिस ने दोनों चालको के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है।
(Mungeli) जरहागांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जरहागांव बड़े नहर से पहले दो मोटरसाईकिल के आमने सामने भिड़त से तीन व्यक्ति घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार लौदा निवासी मोहित विश्वकर्मा अपने मोटरसाइकिल हौंडा साइन क्रमांक सीजी 28 बी 3912 जरहागांव से तख़तपुर की ओर जा रहे थे। सामने से नीतेश मोहले पिता नारायण मोहले 24 वर्ष निवासी घूंडुकापा थाना जरहागांव मुंगेली अपने साथी उमेश कुमार पिता तिरिथ राम 25 वर्ष निवासी कोना थाना जरहागांव मुंगेली के साथ अपने मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स क्रमांक सीजी 28 के 2844 में तख़तपुर के ओर से जरहागांव के ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों की मोटरसाइकिल में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। (Mungeli) जिससे नितेश के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई वहीं पीछे बैठे उमेश को भी सिर एवं पैर में चोट आई। जबकि मोहित विश्वकर्मा भी घायल हो गया। लोगो ने इसकी सूचना जरहागांव थाने और 108 को दी 108 ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तख़तपुर पहुँचाया ।नितेश की हालात गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल बिलासपुर रिफर कर दिया गया है।वहीं जरहागांव पुलिस ने मामले में दोनों चालको के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच जुट गई।