बलौदा बाजार में कृषि केंद्रों पर सघन जांच, लापरवाही पर 6 को नोटिस, एक केंद्र से रसायन जब्त

बलौदा बाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में कृषि केंद्रों की सघन जांच अभियान जारी है। राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने विभिन्न विकासखंडों में छापेमारी कर कई अनियमितताएं पकड़ीं। कार्रवाई में 6 कृषि केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जबकि एक केंद्र से कीटनाशक और फफूंदीनाशक जब्त किए गए।

बलौदा बाजार में एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल, नायब तहसीलदार हमेश साहू, सहायक भू संरक्षण अधिकारी नारद कुमार भारद्वाज और उर्वरक निरीक्षक लोकनाथ दीवान ने प्रवीण इंटरप्राइजेज और नवीन ट्रेडर्स का निरीक्षण किया। नवीन ट्रेडर्स में स्रोत प्रमाण पत्र, स्कंध व दर सूची और बिल बुक का उचित संधारण नहीं था, जिस पर नोटिस जारी किया गया। वहीं, प्रवीण इंटरप्राइजेज में स्रोत प्रमाण पत्र न होने पर कीटनाशक व फफूंदीनाशक जब्त किए गए।

पलारी में निरीक्षण

एसडीएम दीपक निकुंज और उर्वरक निरीक्षक सुचिन कुमार वर्मा ने किसान सेवा केंद्र और कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया। स्कंध पंजी का निर्धारित प्रारूप में संधारण न करने और मासिक रिपोर्ट विभाग को न भेजने पर नोटिस दिया गया।

भाटापारा और सिमगा में कार्रवाई

भाटापारा में एसडीएम अभिषेक गुप्ता, उपसंचालक कृषि दीपक कुमार नायक और उर्वरक निरीक्षक अवधेश उपाध्याय ने कृषि सोपान और न्यू साहू कृषि सेवा केंद्र का निरीक्षण किया, जहां भौतिक स्कंध और प्रदर्शित स्कंध में अंतर मिलने पर नोटिस जारी किया गया।

सिमगा में एसडीएम अंशुल वर्मा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जयइन्द्र कंवर और अन्य अधिकारियों ने किसान कृषि केंद्र व अग्रवाल कृषि केंद्र का निरीक्षण किया। यहां भी भौतिक स्कंध और पास मशीन में दर्ज स्कंध में अंतर मिलने पर नोटिस दिया गया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनियमितताओं में दोषी पाए जाने पर संबंधित केंद्रों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Exit mobile version