CM कार्यालय से सभी कलेक्टरो और एसपी को निर्देश, कहा-यह सुनिश्चित करें कि कोई बोरवेल खुला न हो जिससे दुर्घटनाएं हो

रायपुर. मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी कलेक्टरो और एसपी को निर्देश दिए गए हैं. यह सुनिश्चित करें कि कोई बोरवेल खुला न हो जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं।ऐसे बोरवेल को तुरंत बंद करें.नियमित रूप से जिलों में इसकी समीक्षा की जाए.
बता दे कि पिहारिद गांव का राहुल साहू (10) पिता लाला साहू रोज की तरह दोपहर में घर के पीछे अपनी ही बाड़ी में खेल रहा था। दोपहर 2 बजे के बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। परिजन भी इस बात से बेखबर थे। पता चला है कि उन्हें इस बारे में तब पता चला, जब घर के ही कुछ लोग बाड़ी की तरफ गए। उस दौरान राहुल के रोने की आवाज आ रही थी। गड्ढे के पास जाकर देखने पर पता चला कि आवाज अंदर से आ रही है। बोरवेल का गड्ढा 80 फीट गहरा है। बच्चा लगभग 50 फीट गहराई में फंसा है। मौके पर आस-पास के लोग भी पहुंच गए हैं। पुलिस की टीम और प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।बोरवेल से लगातार बच्चे की आवाज सुनाई दे रही है।