छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: पुलिस अधिकारियों को डीजीपी ने कहा ‘थोड़े कहे को ज्यादा समझिए’… जुआ,सट्टा और अवैध शराब के कारोबार कार्रवाई के निर्देश, नहीं तो जिले के अधिकारी होंगे जिम्मेदार

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पुलिस अधीक्षकों को जुआ ,सट्टा ,अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन चलाने के निर्देश दिए हैं।
अवस्थी ने आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए अपराधों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा पाये जाने पर संबंधित जिले के एसपी जिम्मेदार होंगे साथ ही सम्बधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि ‘थोड़े कहे को ज्यादा समझिए’।