Chhattisgarh: #सवाल_तो_पूछे_जाएंगे…पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर सीएम से पूछे सवाल, लिखा- भूपेश बघेल वैट कम करने की जगह सवाल सुनकर ही बौखला रहे

रायपुर।  (Chhattisgarh) वैट कम करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल से ट्वीट कर सवाल किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि कांग्रेस पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर साइकिल चलाकर, सड़कें जाम कर विरोध करती रही। अब जब केन्द्र ने एक्साइज ड्यूटी घटाई है, कई भाजपा शासित राज्यों ने वैट कम कर जनता को राहत दी है।(Chhattisgarh) तब भूपेश बघेल वैट कम करने की जगह सवाल सुनकर ही बौखला रहे हैं।

Exit mobile version