आंगनबाड़ियों में पेयजल व्यवस्था को लेकर इंस्टॉलेशन यूनिट रवाना, मंत्री अनिला भेड़िया ने दिखाई हरी झंडी, आरक्षण पर जानिए उन्होंने ने क्या कहा

रायपुर। आंगनबाड़ियों में पेयजल व्यवस्था को लेकर इंस्टालेशन यूनिट रवाना हुई। मंत्री अनिला भेड़िया ने हरी झंडी दिखाकर इंस्टालेशन यूनिट की गाड़ी को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में वाटर फिल्टर टैंक लगवाया जा रहा है। ताकि छोटे बच्चों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था मिल सके। पानी की वजह से कई बीमारियां बढ़ रही हैं। इससे निराकरण के लिए यह पहल की गई है। एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना पर मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि सरकार ने पहले से ही अलर्ट किया हुआ है। ऐसी परिस्थिति में हमें सावधानी बरतनी चाहिए। दवाई और सुविधाओं की व्यवस्था निरंतर सरकार करती है।
मंत्री अनिला भेड़िया ने जनता से अपील करते कहा कि पूरी सावधानी बरतें, ताकि स्वयं को सुरक्षित रख सकें। राज्यपाल के बयान पर मंत्री अनिला भेड़िया ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्यपाल कई बार कई बातें अलग-अलग बोल रही हैं। दिल्ली प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से सुझाव लेंगी। जहां तक 10 प्रश्नों का सवाल है,हमारी सरकार जवाब देने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने पहले भी कहा है कि जो भी सवाल होंगे मैं सबके जवाब दूंगा।मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा आरक्षण तो जनता का मामला है। इसलिए इसमें राज्यपाल को आसानी से देनी स्वीकृति चाहिए।