Instagram फिर से हुआ डाउन, देशभर में यूजर्स को आ रही है ये बड़ी समस्या

नई दिल्ली। शॉर्ट वीडियो मेकिंग और फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम भारत में एक बार फिर से डाउन हो गया है। अगर आप इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं और आपको ऐप एक्सेस करने में दिक्कत आ रही है तो हो सकता है कि यह आउटेज की वजह से हो। इंस्टाग्राम के डाउन होने को लेकर एक्स (X) पर यूजर्स लगातार रिपोर्ट कर रहे हैं।
आज 29 जून को एक बार फिर से इंस्टाग्राम डाउन हो गया। आउटेज की वजह से यह पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ठीक से काम नहीं कर रहा है। एक्स पर रिपोर्ट करने वाले यूजर्स के मुताबिक वे ऐप पर ठीक से रील्स नहीं देख पा रहे हैं।
आउटजे मॉनिटरिंग साइट डाउन डिटेक्टर ने भी इंस्टाग्राम डाउन को रिपोर्ट किया। इंस्टाग्राम आउटेज ग्राफ 6000 हजार से अधिक लोगों की रिपोर्ट के साथ रेड मार्क को क्रॉस कर गया है। यूजर्स के मुताबिक ऐप पर रील्स प्ले नहीं हो रही है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बार बार आईडी लॉगिन करना पर भी कुछ नहीं चल रहा। सोशल मीडिया में इसको लेकर मीम्स की भी बाढ़ आ गई है।